¡Sorpréndeme!

KumKum Bhagya | ख़ुशी ने रोकी शादी, पूर्वी ने मोनिशा का खेल खत्म किया | 18 December Zee TV

2024-12-18 220 Dailymotion

ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो कुमकुम भाग्य के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जसबीर और नेत्रा पूर्वी को अगवा कर लेते हैं, लेकिन आर.वी. उसे ढूंढने की कोशिश करता है। दीया को जब पूर्वी की गैरमौजूदगी पर शक होता है, तो वह ख़ुशी को आर.वी. और नेत्रा की शादी के बारे में बताती है। ख़ुशी तुरंत शादी में पहुंचकर इसे रोक देती है, जिससे बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता है। इसी बीच, पूर्वी जसबीर के चंगुल से भाग निकलती है और मोनिशा को पकड़कर उसे टेबल से बांध देती है। वह मोनिशा से कहती है कि वह हर साज़िश के पीछे है और उसका सच सबके सामने लाएगी। अब देखना होगा कि क्या पूर्वी आर.वी. को सही समय पर बचा पाती है।